Punjab Haryana High Court Appointments ; Supreme Court Collegium Recommended Additional Judges Name | Permanent Judges | पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को मिलेंगे तीन स्थायी न्यायाधीश: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी; दो महिला न्यायाधीश भी शामिल – Mohali News

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। इनमें दो महिला जस्टिस भी शामिल हैं। कॉलेजियम ने बुधवार, 19 मार्च को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

.

कॉलेजियम द्वारा स्थायी जस्टिस के रूप में नियुक्त किए जाने की सिफारिश निम्नलिखित तीन न्यायाधीशों के लिए की गई है:

  • जस्टिस सुमीत गोयल
  • जस्टिस सुदीप्ति शर्मा
  • जस्टिस कीर्ति सिंह

जस्टिस सुदीप्ति शर्मा और जस्टिस कीर्ति सिंह को स्थायी जस्टिस बनाए जाने से महिलाओं की भागीदारी को और मजबूती मिलेगी।

राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद नियुक्ति अधिसूचित होगी

अब केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति से इन न्यायाधीशों की आधिकारिक नियुक्ति अधिसूचित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम देशभर के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति और पदोन्नति की सिफारिश करने वाली शीर्ष संस्था है।