Punjab Government give jobs 60 players PSPCL Minister Harbhan ETO update। Sports Wing restored | पंजाब में खिलाड़ियों को PSPCL में मिली नौकरी: 2017 से बंद विभाग का स्पोर्ट्स सेल दोबारा होगा शुरू; 60 पदों पर होगी भर्ती – Punjab News

पंजाब सरकार अब पीएसपीसीएल में स्पोर्ट्स कोटे के तहत खिलाड़ियों को नौकरी देगी। करीब 60 खिलाड़ियों की इस दौरान भर्ती की जाएगी। इसके लिए सरकार ने साल 2017 में बंद पड़े पीएसपीसीएल के स्पोर्ट्स सेल को दोबारा बहाल किया है।

.

यह जानकारी विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी। उन्होंने बताया कि यह फैसला सीएम भगवंत मान की अगुआई वाली सरकार ने लिया है। यह भर्ती किन पदों पर होगी, इसके बारे जल्दी ही विस्तार से सरकार द्वारा जानकारी शेयर की जाएगी।