Punjab Farmer leader Jagjit Singh Dallewal shifted from Jalandhar to Patiala Rajindra Hospital | Punjab | Farmer leader Jagjit Singh Dallewal | Jalandhar | Patiala | Rajindra Hospital | किसान नेता डल्लेवाल पटियाला के अस्पताल में शिफ्ट: पहले PIMS में रखा, फिर रेस्ट हाउस में, अब पुलिस कड़ी सुरक्षा में राजिंदरा अस्पताल ले गई – Jalandhar News

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज यानि रविवार सुबह जालंधर कैंट (आर्मी एरिया) स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से गुपचुप तरीके से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद पुलिस पहले उन्हें जालंधर के पीआईए

.

तीन दिन तक उक्त रेस्ट हाउस में रहने के बाद डल्लेवाल को आज सुबह बिना किसी की जानकारी के पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि, इस बारे में जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। फिलहाल, उन्हें राजिंदरा अस्पताल में क्यों रखा गया, इस पर कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।