पंजाब क्रिकेटर को स्टेज-4 ब्रेन ट्यूमर, हरभजन ने BCCI व जनता से मदद मांगी

पंजाब क्रिकेटर को स्टेज-4 ब्रेन ट्यूमर, हरभजन ने BCCI व जनता से मदद मांगी

18 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: पंजाब के 21 वर्षीय युवा क्रिकेटर वशिष्ठ मेहरा स्टेज-4 ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। उनका इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में होना है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 70 लाख रुपये बताई गई है। अमृतसर के रहने वाले और मोहाली में अभ्यास करने वाले वशिष्ठ ने 2019 से पंजाब की ओर से विनोद मांकड़ ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी जैसे कई अहम टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है। वह पंजाब के लिए करीब 20 जूनियर मैच खेल चुके हैं और जिला स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2024 में उन्होंने मोहाली में त्रिपुरा के खिलाफ पंजाब की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज वशिष्ठ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बीसीसीआई, पीसीए, साथी खिलाड़ियों और आम लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। हरभजन ने कहा कि इतनी कम उम्र में एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी का इस गंभीर बीमारी से जूझना बेहद दुखद है और पूरे समाज को मिलकर परिवार की मदद करनी चाहिए ताकि वशिष्ठ का समय पर इलाज संभव हो सके।