पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला: श्रीराम के जीवन पर आधारित ‘हमारे राम’ के 40 शो होंगे आयोजित

20 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  पंजाब कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में सीएम आवास पर हुई इस बैठक में श्रीराम के जीवन पर आधारित विशेष नाट्य प्रस्तुति ‘हमारे राम’ के 40 शो आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। ये शो प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कराए जाएंगे। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के जीवन मूल्यों और कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगे।

बैठक में सीएम योगशाला के तहत 1000 नए योग प्रशिक्षकों की भर्ती को भी स्वीकृति दी गई। चयनित प्रशिक्षकों को आठ महीने की फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें 8000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा, जबकि अंतिम चयन के बाद 25,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, विभागों के बीच जमीन ट्रांसफर से जुड़ी जटिलताओं को दूर करने के लिए हर जिले में डीसी की अध्यक्षता में विशेष कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में भी अहम निर्णय लिया गया। मुक्तसर, खड़ूर साहिब, जलालाबाद और फाजिल्का के प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को अब बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधीन किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं, किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बागवानी को बढ़ावा देने वाली विशेष परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत अगले 10 वर्षों में पंजाब में बागवानी का रकबा 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।