Punjab After Shambhu-Khanauri Action Farmers Called Talks Chandigarh News Update | शंभू-खनौरी कार्रवाई के बाद किसानों को बातचीत के लिए बुलाया: चंडीगढ़ में 4 बजे होगी संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मीटिंग, पंजाब सरकार आएगी – Barnala News

भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रदेश अध्यक्ष बूटा सिंह बुर्जगिल जानकारी देते हुए।

पंजाब सरकार ने शंभू-खनौरी मोर्चे पर कार्रवाई के एक दिन बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से बातचीत का रास्ता खोल दिया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक ने एसकेएम नेताओं को शुक्रवार शाम 4 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में होने वाली बैठक के लिए आ

.

भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रदेश अध्यक्ष बूटा सिंह बुर्जगिल ने इस आमंत्रण की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले पटियाला में नौ सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई। बैठक में किसान नेताओं की गिरफ्तारी और शंभू-खनौरी मार्च पर विस्तार से चर्चा की गई।

बुर्जगिल ने आरोप लगाया कि केंद्र और पंजाब सरकार कॉर्पोरेट घरानों के खिलाफ खड़ी की गई संयुक्त किसान मोर्चा की एकजुटता को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे इसे कभी सफल नहीं होने देंगे। एसकेएम ने सरकार के साथ बैठक से पहले अपनी रणनीति तय करने के लिए दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ के किसान भवन में अपने सभी संगठनों की बैठक बुलाई है। इसके बाद वे शाम को पंजाब सरकार के साथ प्रस्तावित बातचीत में हिस्सा लेंगे।

जारी किया गया आमंत्रण।

जारी किया गया आमंत्रण।