मंडी, 13 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 15 और 16 जून को को मंडी जिले के दौरे पर रहेंगे। विक्रमादित्य सिंह 15 जून को अपराह्न 3ः30 बजे शिमला से मंडी के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि ठहराव उनका मंडी में होगा। अगले दिन 16 जून को प्रातः 8ः30 बजे मंडी से प्रस्थान कर 10ः30 बजे पराशर पहुंचेंगे, जहां वे जिला स्तरीय सरनाहुली पराशर मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
पराशर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विक्रमादित्य सिंह कटौला-बोदनधार-कुंदख-टिहरी-कालं