3/April/2025 Fact Recorder
प्रदर्शन करते हुए पीआरटीसी व पनबस कर्मचारी।
पंजाब में आज पनबस, पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी (PRTC) की बसें सुबह 10 बजे से बंद हैं। कर्मियों ने दोपहर 12 बजे तक बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। उनकी मुख्य मांग कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की है। यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो 7 अप
पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के कर्मचारी लंबे समय से अपनी नौकरी को स्थायी करने और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।
पंजाब रोडवेज कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार, उन्हें न तो पक्का किया जा रहा है और न ही वेतन बढ़ाया जा रहा। पिछले कई सालों से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। अब हमने फैसला किया है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो तीन दिन तक बसों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।
कितनी बसें प्रभावित?
पंजाब में सरकारी बसों का संचालन तीन बड़े परिवहन संगठनों के तहत होता है:
- PRTC (पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) – 1,142 बसें 704 स्वामित्व वाली बसें438 किराए की बसें
- पंजाब रोडवेज और पनबस – लगभग 2,000 से ज्यादा बसें
इन बसों का संचालन ठप होने से लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और ग्रामीण इलाकों में सफर करने वालों को ज्यादा मुश्किलें उठानी पड़ी।