कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, फरीदकोट जिला जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मिशन की बैठक डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई
फरीदकोट, 14 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: जिला जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत एक बैठक का आयोजन डिप्टी कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय परिसर, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएँ तथा निजी शौचालयों के निर्माण कार्य वर्ष 2025–26 के दौरान ही पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएँ गाँवों को ओडीएफ प्लस मॉडल के तहत विकसित करने में अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए सभी विभाग आपसी सहयोग के साथ तेजी से कार्य करें।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ये प्रोजेक्ट 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि तथा मनरेगा योजना के तहत कन्वर्जेंस मोड में करवाए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि जो परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं, उन्हें शीघ्र उपयोग में लाया जाए ताकि लोगों को तुरंत लाभ मिल सके।
इस अवसर पर उन्होंने गांव टहिणा की एक निजी गौशाला में पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा तैयार किए गए बायोगैस प्लांट के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बैठक में एस.डी.एम. फरीदकोट मेजर डॉ. वरुण कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री संदीप मल्होत्रा, बी.डी.पी.ओ. जैतो इकबाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।