05 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Politics Desk: पंजाब में बेअदबी पर बनेगा कानून? विधानसभा का विशेष सत्र 10-11 जुलाई को, SGPC ने रखी बड़ी बात
पंजाब सरकार राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने जा रही है, जिसकी तारीख 10 और 11 जुलाई 2025 तय की गई है। इस सत्र से पहले सरकार एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक भी आयोजित करेगी। माना जा रहा है कि यह सत्र राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें लंबे समय से प्रतीक्षित बेअदबी विरोधी कानून पेश किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार इस विशेष सत्र में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को लेकर एक कड़ा कानून लाने की तैयारी कर रही है। पंजाब में काफी समय से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग होती रही है। खुद सीएम भगवंत मान पहले भी इस मुद्दे पर कानून बनाने का वादा कर चुके हैं।
SGPC ने दी प्रतिक्रिया
इस कदम पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का भी बयान सामने आया है। SGPC ने कहा है कि अगर सरकार वास्तव में ईमानदारी से बेअदबी के खिलाफ कानून बना रही है, तो यह एक सराहनीय कदम होगा। हालांकि, SGPC ने यह भी जोड़ा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी ऐसे कई वादे किए थे, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कानून नहीं लाया गया।
SGPC ने दो टूक कहा, “धार्मिक ग्रंथ किसी एक धर्म के नहीं, बल्कि पूरे समाज की सांझी धरोहर हैं। ऐसे में इनकी बेअदबी को हर हाल में रोका जाना चाहिए और इसके लिए सख्त कानून जरूरी है।”
अब सभी की नजरें 10-11 जुलाई को होने वाले विधानसभा सत्र पर टिकी हैं, जहां इस विधेयक को लेकर बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है।