16 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Rashifal Desk: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। वह कई सालों से बिना दोनों किडनियों के जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर भक्तों के साथ-साथ कई प्रसिद्ध हस्तियां भी चिंता जता रही हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही हैं। इसी बीच अभिनेता एजाज खान ने भी बड़ा कदम उठाते हुए प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की है।
एजाज खान ने जताई किडनी दान की इच्छा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और कई अन्य भक्तों के बाद अब एजाज खान ने भी महाराज की मदद के लिए आगे आते हुए इंसानियत की मिसाल पेश की है। अभिनेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने लोगों से संत प्रेमानंद जी महाराज की कुशलता के लिए दुआ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सकीय रूप से संभव हुआ, तो वे अपनी किडनी दान करने के लिए तैयार हैं।
“अगर मेरी किडनी मैच हो जाए, तो मैं देना चाहता हूं”
वीडियो में एजाज खान कहते हैं,
“अस्सलाम वकैलुम यारो… प्रेमानंद जी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने कभी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला, कभी किसी को भड़काया नहीं। मेरा दिल चाहता है कि मैं उनसे मिलूं और अगर मेरी किडनी मैच हो जाए तो मैं उन्हें अपनी एक किडनी देना चाहता हूं।”
“100 साल और जिएं प्रेमानंद जी”
एजाज ने आगे कहा,
“यारो, उनके लिए दुआ करो कि यह शख्सियत 100 साल और जिएं और हिंदुस्तान व पूरी दुनिया का भला करें। मैं आपसे मिलने जरूर आऊंगा सर।”
वीडियो में एजाज काफी भावुक नजर आए। वहीं, संत प्रेमानंद जी महाराज को अब तक कई भक्तों ने किडनी दान करने की पेशकश की है, लेकिन उन्होंने सभी प्रस्तावों को विनम्रता से अस्वीकार किया है। फिलहाल, उनके शुभचिंतक और अनुयायी उनकी सेहत में सुधार की कामना कर रहे हैं।