Police complaint against Masoom Sharma in Gurugram | गुरुग्राम में मासूम शर्मा के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट: लाइन कॉन्सर्ट के दौरान सेल्फी लेने पर फैन को दी गाली, CP से एफआईआर करने की गुहार – gurugram News

गुरुग्राम में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैन से बदतमीजी करते गायक मासूम शर्मा।

गुरुग्राम में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हरियाणवीं गायक मासूम शर्मा को सेल्फी लेने वाले फैन के साथ बदतमीजी करना और उसे गंदी गालियां देना भारी पड़ सकता है। प्रवेश बागरिया नाम के फैन ने मंगलवार दोपहर पुलिस कमिश्नर को कंप्लेंट देकर हरियाणवी सिंगर के खिलाफ एफ

गंदी गालियां देने का वीडियो हुआ था वायरल

अपनी शिकायत में प्रवेश उर्फ बॉबी बागरिया ने बताया कि 22 मार्च को रात लगभग 09:45 बजे वह सेक्टर 29 में आयोजित लाइव कॉन्सर्ट में गया था। वह गायक मासूम शर्मा से मिलना चाहता था, जब वह मंच पर गया तो सुरक्षा कर्मियों ने उसे मासूम शर्मा से मिलने की अनुमति दे दी। इसके बाद वह मंच पर गया और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। लेकिन, गायक ने उसका मेरा कॉलर पकड़कर अपमानजनक तरीके से गाली-गलौज और गंदी भाषा का इस्तेमाल करके मंच से बाहर धकेलकर मेरे साथ शारीरिक रूप से मारपीट की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।