दिल्ली में ‘हमास-स्टाइल’ ड्रोन हमले की साजिश नाकाम, NIA ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा

दिल्ली में ‘हमास-स्टाइल’ ड्रोन हमले की साजिश नाकाम, NIA ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा

19 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए हमास जैसी ड्रोन हमले की योजना का पर्दाफाश किया है। जांच में पता चला कि आतंकी उमर नबी, जो पेशे से डॉक्टर है, अपने नेटवर्क के साथ मिलकर ड्रोन और रॉकेट के जरिए भारत के प्रमुख शहरों पर हवाई धमाके करने की योजना बना रहा था।

इस मॉड्यूल से जुड़े एक और अहम आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है, को हाल ही में श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। दानिश विस्फोटक और बम निर्माण में विशेषज्ञ माना जाता है और फरीदाबाद स्थित मॉड्यूल को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा था।

NIA की कार्रवाई ने इस हाई-टेक आतंकी साजिश को समय रहते विफल कर दिया, जिससे देश की सुरक्षा पर मंडराते बड़े खतरे को टाला जा सका।