तपा/रूड़के कलां, 18 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: जिला स्तरीय निशानेबाजी और गत्तक प्रतियोगिताओं का पांच दिवसीय टूर्नामेंट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंटा सिंह सरकारी हाई स्कूल धूरकोट में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (सै:सि.) सुनीतइंदर सिंह, थाना रूड़के कलां के SHO गुरपाल सिंह, लेबर फैड डायरेक्टर नवदीप सिंह गगन और DM स्पोर्ट्स सिमरदीप सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया।
अंडर-14 वर्ग के ओपन साइट एयर राइफल में रवनीत सिंह ढालिवाल (S.H.S. धूरकोट) ने पहला स्थान, सहजप्रीत सिंह और सुखविंदर सिंह (M.T.I.S.) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। पीप साइट एयर राइफल में चतन्निया शर्मा (टंडन इंटरनेशनल स्कूल) ने पहला, कुंवरमीत सिंह (M.T.I.S.) ने दूसरा और अजीत सिंह (B.V.M स्कूल) ने तीसरा स्थान हासिल किया। एयर पिस्टल में क्रीशांग सूद (सैक्रेड हार्ट कांवेंट स्कूल) ने पहला, हुनरप्रताप सिंह और कुंवरप्रीत सिंह (ब्लिंग M.T.I.S.) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उम्र वर्ग 17 में अदीश्वर सिंह (S.B.I.S.) ने ओपन साइट एयर राइफल में पहला, गगनदीप सिंह (S.S.S.S. पाखो कलां) ने दूसरा और समरवीर सिंह (M.T.I.S.) ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग में पीप साइट एयर राइफल में यशदीप सिंह, जयस सिंगला और गौतम गर्ग (सैक्रेड हार्ट कांवेंट स्कूल) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। एयर पिस्टल में लगन डुडेजा (सैक्रेड हार्ट कांवेंट स्कूल) ने पहला, समनदीप और सहजप्रीत सिंह (माता गुजरी पब्लिक स्कूल धनौला) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उम्र वर्ग 19 में ओपन साइट एयर राइफल में हरमंदीप सिंह और सहजाद सिंह (S.B.I.S.) ने पहला और दूसरा तथा गुरदीप राम (S.H.S.) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पीप साइट एयर राइफल में फतिह सिंह (सेंट जोसफ स्कूल) ने पहला, हरमंदीप सिंह (S.B.I.S.) ने दूसरा और मनिंदर सिंह (B.G.S.) ने तीसरा स्थान पाया। एयर पिस्टल में अमनबीर सिंह (पदम मदर टीचर स्कूल, बर्नाला) ने पहला, फतिहवीर सिंह (M.T.I.S.) ने दूसरा और इंद्रजीत सिंह (B.G.S.) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
गत्तक प्रतियोगिता में उम्र वर्ग 19 लड़कियों में S.H.S. धूरकोट ने पहला, S.H.S. बदरा ने दूसरा और S.S.S.S. रूड़के कलां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनीतइंदर सिंह ने कहा कि ये खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं और इनमें से कई खिलाड़ी भविष्य में राज्य, प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाएंगे। इस अवसर पर रजिंदर गुरु, गगनदीप सिंह, मघर सिंह ढालिवाल, चेयरमैन दरोहन लाल, पूर्व चेयरमैन जसवीर सिंह और मनिंदर सिंह ढालिवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
सभी विजेताओं को DM स्पोर्ट्स, शारीरिक शिक्षा लेक्चरर भुपिंदर सिंह, शूटिंग कोच मोहम्मद अतीक, Lakvinder Singh DP.E., गत्तक कन्वीनर गुरदीप सिंह, गत्तक कोच गुरप्रीत सिंह और हरदेव सिंह (अंतरराष्ट्रीय गत्तक रेफरी) ने बाबा लाल सिंह द्वारा सिरोपाओ देकर सम्मानित किया।













