विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में पौधारोपण अभियान की शुरुआत

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, फाजिल्का
– जिले में वन विभाग इस साल लगाएगा 10 लाख पौधे: डिप्टी कमिश्नर
– हर नागरिक पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे: एसएसपी

फाजिल्का,05 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में पौधारोपण अभियान की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू (IAS) ने पौधा लगाकर की। इस अवसर पर एसएसपी श्री गुरमीत सिंह भी विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहे।

डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि पंजाब को हराभरा बनाने के अभियान के तहत फाजिल्का जिले में भी विशेष पौधारोपण मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा इस वर्ष जिले में लगाने के लिए 10 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। साथ ही, सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी खाली जगहों पर पौधे अवश्य लगाएं।

इसके अलावा, महात्मा गांधी ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत भी गांवों में पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ मुहिम के तहत हर नागरिक अपनी मां के सम्मान में एक पौधा जरूर लगाए।

एसएसपी गुरमीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि पर्यावरण की देखभाल हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। अगर हमारे पर्यावरण में असंतुलन उत्पन्न हो जाए, तो इसका असर सीधे मानव जीवन पर पड़ता है। इसलिए हर किसी को इस दिशा में जागरूक होने की जरूरत है।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल डॉ. मनदीप कौर ने बताया कि आज जिले के स्कूलों में भी विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

इस मौके पर एसडीएम श्री कृष्णपाल राजपूत, वीरपाल कौर, कंवरजीत सिंह मान, सहायक कमिश्नर जनरल श्री अमनदीप सिंह मावी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, और सभी ने इस यादगार दिन पर एक-एक पौधा लगाया।

इस अवसर पर वन विभाग की टीम – वन रेंज अधिकारी सुखदेव सिंह, ब्लॉक अधिकारी रविंदर कुमार, संदीप कुमार वन गार्ड की अगुवाई में उपस्थित रही।