![]()
झज्जर जिले के एक गांव में व्यक्ति के खाते से लाखों रूपए निकाल कर उसको साईबर ठगों ने चूना लगा दिया। ठगों ने 4 दिन के दौरान व्यक्ति के बैंक खाते में सेंध लगाई है। पीड़ित ने साईबर पुलिस को शिकायत दी है। मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
।
झज्जर जिल के गांव जहादपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। बीते एक सप्ताह में उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 4 बार करके 1.70 लाख रूपए निकाल लिए। व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 मार्च से 15 मार्च तक उसके खाते से 4 अनचाही ट्रांजेक्शन हुई हैं। जिसके बारे में उसे पता ही नहीं चला।
उसने बताया कि मेरी बिना जानकारी के किसी अज्ञात फ्रॉड व्यक्ति ने चालाकी से उसके खाते से रूपए निकाल लिए हैं। जिसके कारण वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।












