People were angry due to comments written on Baba Saheb’s statue, protesters staged a sit-in protest at Bharatnagar Chowk | बाबा साहेब की प्रतिमा पर टिप्पणी लिखने से लोगों में रोष भारतनगर चौक पर प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन किया – Ludhiana News

भास्कर न्यूज |लुधियाना बाबा साहेब की प्रतिमा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की घटना को लेकर दलित समाज और कांग्रेस ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने भारतनगर चौक और डीसी दफ्तर की ओर जाने वाले मार्ग पर धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान आप सरक

.

बुधवार को भारतनगर चौक पर हुए प्रदर्शन में वक्ताओं ने पंजाब और केंद्र सरकार पर अत्याचार के आरोप लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की ताकि साजिश के पीछे किसका हाथ है, यह स्पष्ट हो सके। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूर्व में भी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई थी, जिससे समाज में नाराजगी है।

वरिष्ठ पदाधिकारी नरेश धींगान, यशपाल चौधरी और एडवोकेट नरेंद्र आदिया ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। वाल्मीकि सेवक संघ के प्रधान विक्की सहोता ने कहा कि अब तक एफआईआर दर्ज न होना पंजाब सरकार की विफलता दर्शाता है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वेस्ट विस सीट बचाने के लिए रोड शो किए जा रहे हैं, जबकि बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार उनकी प्रतिमाओं को सुरक्षित नहीं रख पा रही। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वाल्मीकि सेवक संघ और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।