पंजाब फाइनल में, प्रीति जिंटा झूमीं, फैंस बोले- तारा रा रा

02 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

पंजाब फाइनल में, मुंबई बाहर – प्रीति जिंटा खुशी से झूमीं, फैंस बोले- तारा रा रा!

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने श्रेयस अय्यर की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 19 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाकर जीत हासिल की।

पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। अब 3 जून को उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। खास बात यह है कि पंजाब और आरसीबी दोनों ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है, ऐसे में इस बार टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिलेगा।

मैच जीतते ही टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं। श्रेयस का विजयी छक्का लगते ही प्रीति का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस भी पंजाब की इस जीत पर जश्न मना रहे हैं और कह रहे हैं – “बोलो तारा रा रा!”