Hindi English Punjabi

Patiala Rajindra Hospital maternity ward operation theatre Power failure central minister share video | Patiala | Rajindra Hospital | central minister Ravneer Bittu | Punjab | पटियाला राजिंद्रा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड-ऑपरेशन थियेटर की बिजली गुल: केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने शेयर किया वीडियो, कहा-ये राज्य सरकार की लापरवाही, स्थिति चिंताजनक – Patiala News

3

वार्ड के अंदर लोग हाथ से पंखा झल्लते हुए।

पंजाब के पटियाला में स्थित राजिंद्रा अस्पताल के अंदर ऑपरेशन थियेटर वाले हिस्से की बिजली जाने का एक वीडियो केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा शेयर कर पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए गए हैं। मंत्री बिट्टू ने कहा- मैटरनिटी वार्ड और ऑपरेशन थियेट

.

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- पटियाला के राजिंद्र अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में बिजली गुल होना होने का वीडियो सामने आया है। जिसमें ऑपरेशन थियेटर भी शामिल है। ये सब कुछ सिर्फ़ तकनीकी गड़बड़ी से कहीं ज़्यादा है। यह पंजाब की राज्य सरकार की लापरवाही और उदासीनता के चिंताजनक स्तर को उजागर करता है।

आगे मंत्री रवनीज सिंह बिट्टू ने कहा- इतनी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा में बिजली काट देना प्रगति के पथ पर अग्रसर राज्य का संकेत नहीं है। बल्कि प्रशासनिक विफलता का एक स्पष्ट लक्षण है। पंजाब के लोग इस लापरवाह और गैर-जिम्मेदार शासन से कहीं बेहतर के हकदार हैं।

वार्ड के अंदर पंखी झल्लते हुए लोग।

वार्ड के अंदर पंखी झल्लते हुए लोग।

बिट्टू द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा उक्त वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया। मंत्री ने दावा किया है कि उक्त वीडियो राजिंद्रा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड का है। जिसके अंदर ही ऑपरेशन थियेटर भी है। वीडियो कुल 22 सेकंड का है, जिसमें मैटरनिटी वार्ड के अंदर लोग हाथ से पंखा झल रहे हैं। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त वीडियो कब का है।