मोहाली, 26 दिसंबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk: छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की अतुलनीय शहादत की स्मृति को समर्पित, गटका एसोसिएशन जिला एस.ए.एस. नगर एवं सर्व सांझा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दूसरे जिला स्तरीय गटका टूर्नामेंट के दौरान रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिले। यह विरासती प्रतियोगिता सेक्टर-91 स्थित गुरुद्वारा नानक दरबार के समीप मैदान में गटका एसोसिएशन ऑफ पंजाब की अगुवाई में आयोजित की गई।
टूर्नामेंट में खालसा सेवा दल गटका अखाड़ा मोहाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मिसल शहीदां गटका अखाड़ा द्वितीय और माता साहिब देवा गटका अखाड़ा (लड़कियां) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
लड़कियों की सोटी-फरी (व्यक्तिगत) प्रतियोगिता में इशप्रीत कौर ने पहला और हरमनप्रीत कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों की श्रेणी में इंदरजीत सिंह प्रथम तथा बघेल सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर शस्त्र कला का फाइनल मुकाबला हलका विधायक सरदार कुलवंत सिंह ने विश्व गटका फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डायरेक्टरेट के चेयरमैन फूल राज सिंह, नेशनल गटका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट हरजीत सिंह ग्रेवाल तथा सोसाइटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू करवाया।
अपने संबोधन में विधायक कुलवंत सिंह ने साहिबज़ादों की महान शहादत का उल्लेख करते हुए संगत को गुरु साहिब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने, बाणी और सिख विरासत की रक्षा करने तथा सेवा भावना को बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को अधिक से अधिक गुरु इतिहास से जोड़ें और उन्हें ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
सोसाइटी के प्रधान एवं पूर्व पार्षद फूल राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक टूर्नामेंट में जिले की 9 गटका टीमों ने भाग लिया और गटकई सिंहों ने युद्ध कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि गटका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने, बच्चों को बाणा और सिखी से जोड़ने तथा अधिक गटका टीमों के गठन के लिए विभिन्न देशों में गटका फेडरेशनों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही गुरुद्वारा नानक दरबार में अनुभवी गटका कोच की देखरेख में गटका अखाड़ा शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर गटका प्रमोटर हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि गुरु साहिब द्वारा विरासत में मिली इस शस्त्र विद्या में स्टंटबाज़ी और दिखावे का कोई स्थान नहीं है और सभी गटका अखाड़ों को इससे दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम में डीएसपी हरसिमरन सिंह बल्ल, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 90-91 के प्रधान राजिंदर सिंह सिद्धू, पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह समाना, आर.पी. शर्मा, हरपाल सिंह चन्ना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं निर्णायक मंडल में हरसिमरन सिंह, शैरी सिंह, नरिंदरपाल सिंह, परदीप सिंह, अनमोलप्रीत कौर, मोनिका, जगप्रीत सिंह और हरप्रीत कौर ने सेवाएं निभाईं।











