![]()
पलवल जिला पुलिस ने चार महीने पुराने लूट के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कैंप थाना पुलिस और डिटेक्टिव टीम ने संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी की है। मामला 14 नवंबर की रात का है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रह
।
नशे में युवकों ने रोकी बाइक
जानकारी के अनुसार यूपी के हरदोई जिले के रत्नपाल और एटा जिले के प्रदीप गुरुग्राम की एक कंपनी में ट्रांसपोर्ट ड्राइवर हैं। दोनों बाइक से गुरुग्राम जा रहे थे। रात करीब 12 बजे पलवल-अलीगढ़ रोड पर किठवाड़ी पुल के पास 3-4 नशे में धुत युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। आरोपियों ने पहले पीड़ितों पर पथराव किया। फिर सागर और जसवंत नाम के आरोपियों ने देसी कट्टा दिखाकर उन्हें धमकाया।
दस्तावेज, नकदी और सामान लूट फरार
लुटेरों ने पल्सर बाइक, बैग, मोबाइल, 4 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज लूट लिए। यहां तक कि पीड़ितों के कपड़े भी छीन लिए। कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि वारदात के दौरान आरोपी एक-दूसरे को गौरव, कोहली, जसवंत और सागर के नाम से पुकार रहे थे। पुलिस ने 16 नवंबर को ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक बरामद कर ली थी।
अब चार महीने बाद दो और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।












