![]()
हरियाणा के पलवल में दहेज उत्पीड़न के मुकदमे का सामना कर रहे एक पति ने अपनी पत्नी के मायके में घर पर तोड़फोड़ कर दी। आरोपी पति 8-9 बदमाशों को साथ लेकर होडल स्थित ससुराल पहुंचा। बदमाशों ने पीड़िता से छेड़छाड़ की और गहने लूट कर फरार हो गए।
।
जानकारी के अनुसार घटना के समय पीड़िता और उसका भाई अस्पताल गए हुए थे। पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि कुछ लोग घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दोनों भाई-बहन घर पहुंचे। आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और घर के अंदर खींच लिया।
विरोध करने पर फाड़े कपड़े
तीन युवकों ने महिला को कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ की और शारीरिक शोषण का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने भाई-बहन दोनों की पिटाई कर दी। महिला के गले से सोने की चेन, कानों से कुंडल और मंगलसूत्र छीन लिया। घर में रखी नकदी और आभूषण भी लूट लिए।
धमकी देकर गाड़ी में फरार
पड़ोसियों के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर ब्रेजा गाड़ी में फरार हो गए। पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। होडल थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण किया और थाने में शिकायत देने की बात कही। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने छह नामजद सहित नौ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के पुलिस की टीम गठित कर दी गई है, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












