Only Sarbat Khalsa should have the right to appoint Jathedars: Wadhawa | जत्थेदारों की नियुक्ति का अधिकार सरबत खालसा को ही मिले : वधावा – Amritsar News

बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य वधावा सिंह बब्बर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भेजे ई-मेल में जत्थेदारों की नियुक्ति एवं हटाने का अंतिम अधिकार केवल सरबत खालसा को ही दिए जाने की वकालत की है। एसजीपीसी की ओर से जत्थेदारों की नियुक्ति व सेवामुक्त

.

उन्होंने कहा कि बब्बर खालसा के लेटर हैड पर वधावा के हस्ताक्षरों से जारी 9 पेजों के पत्र में उन्होंने कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब की प्रभुसत्ता, आजादी हस्ती, पवित्रता को बहाल रखने व जत्थेदार की नियुक्ति को सियासी दखल से मुक्त किया जाना चाहिए। जत्थेदार का चयन योग्यता के आधार पर किया जाना चाहिए न कि सियासी आधार पर। इसके लिए व्यापक, पारदर्शी व सिद्धांतक नियमावली होनी अत्यन्त जरुरी है। श्री अकाल तख्त का प्रमुख सेवादार सभी को मान्य होने के साथ साथ ईमानदार, निडर तथा उच्च चरित्र का मालिक होना चाहिए। जो कौम को दरपेश समस्याओं व संकट जैसे मसलों का गुरमत अनुसार समाधान कर सके, ऐसे योग्य सिंह साहिबान को ही जत्थेदार के पद पर विराजमान किया जाना चाहिए।