कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, गुरदासपुर आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर
दीनानगर/गुरदासपुर 09 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: प्रधानमंत्री श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, दबूड़ी, जिला गुरदासपुर (पंजाब) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित है और सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है। इस विद्यालय में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। वे अभ्यर्थी जिनका जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 (दोनों दिन शामिल) तथा 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों दिन शामिल) के बीच हुआ है, और जो गुरदासपुर जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में क्रमशः 8वीं और 10वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, वे प्रवेश के लिए पात्र हैं।
विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार ने बताया कि प्रवेश के लिए पंजीकरण वेबसाइट
Class IX LEST 2026 = https://cbsetms.nic.in2025/nvsix9
और
Class XI LEST 2026 = https://cbsetms.nic.in2025/nvsxi_11
पर निःशुल्क किया जा सकता है। आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा की तिथि 07 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार की सुविधा 22 से 25 अक्तूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
विस्तृत जानकारी www.Navodaya.gov.in वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के हेल्प डेस्क नंबर 01874-266130 पर संपर्क किया जा सकता है।













