मंडी, 10 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सरकाघाट राज सिंह पराशर ने बताया कि 13 जून 2025 को 11 केवी बारछवाड़ ओल्ड रिस्सा एचटी लाइन के आवश्यक रखरखाव एवं इसके साथ लगते पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते इस लाइन के अधीन आने वाले क्षेत्रों — चौक, कुठेर, बरारता, पाटी, कंडयोल, जाजरकुकैंन, बग्रागल्लू, जंझेल, ग्रोरु तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।