मृतक मनजिंदर सिंह का फाइल फोटो।
नवांशहर में एक युवक का शव नदी से मिला है। शहीद भगत सिंह नगर में बलाचौर के गांव नानोवाल मंड का 23 वर्षीय मनजिंदर सिंह उर्फ मिंटू सतलुज नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना बीती शाम 6:30 बजे की है। मनजिंदर अपने दो दोस्तों के साथ सतलुज नदी किनारे जन्मदिन मन
.
इस दौरान मनजिंदर ने अपने कपड़े उतारकर पास के एक पेड़ पर टांग दिए। उसने नदी में कुछ पत्थर फेंककर पानी की गहराई नापने की कोशिश की और फिर अचानक नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद वह फिर ऊपर नहीं आया। घटनास्थल पर मौजूद एक मछुआरे ने बताया कि तीनों युवक वहां आकर पार्टी कर रहे थे।

सतलुज नदी से मिला युवक का शव।
मृतक के परिवार ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके बेटे को धक्का देकर नदी में गिराया गया। बलाचौर थाने की एसएचओ राज परविंदर कौर ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्हीं की निशानदेही पर गोताखोरों ने आज सुबह मनजिंदर का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को बलाचौर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। एसएचओ के अनुसार परिवार के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।












