Hindi English Punjabi

Narnaul, Young men Riding scooter Duped shopkeeper Message Online payment, Purchasing goods, Absconded, Crime News, Mahendergarh-Narnaul News Updated | नारनौल में स्कूटी सवार युवाओं ने लगाया दुकानदार को चूना: सामान खरीद आनलाइन पेमेंट होने का मैसेज दिखा हो गए फरार – Narnaul News

2

स्कूटी पर जाते दिखाई दे रहे दोनों संदिग्ध

हरियाणा के नारनौल में स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवाओं ने एक दुकानदार को 16 हजार रुपए का चूना लगा दिया। युवाओं ने आनलाइन पेमेंट की कहकर दुकानदार को फर्जी मैसेज दिखा दिया तथा सामान लेकर फरार हो गए। इस बारे में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत की है।

दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि उसने मानक चौक के पास ओमप्रकाश सुनील कुमार के नाम से एक जनरल स्टोर किया हुआ है। जिसमें उसने किरयाने का सारा सामान रखा हुआ है। आज शुक्रवार को दिन में उसके पास दो युवक काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए। उन्होंने उससे कुल 16 हजार रुपए का सामान पैक करवा लिया। जिसमें घरेलू सामान के अलावा सिगरेट, गुटका व अन्य सामान भी था। सामान पैक करवाने के बाद उसने 16 हजार 423 रुपए का बिल बनाकर दोनों युवाओं को दो दिया। इस पर युवाओं ने कहा कि वे इसकी आनलाइन पेमेंट करेंगे। जिस पर उसने अपना क्यूआर कोड़ उनको दिखाया।

स्कूटी पर जाते दिखाई दे रहे संदिग्ध

स्कूटी पर जाते दिखाई दे रहे संदिग्ध

16 हजार रुपए डलने का मैसेज दिखाया

क्यूआर कोड़ पर उन्होंने अपने मोबाइल से स्केन किया। इसके बाद उन्होंने उनके ही माेबाइल पर 16423 रुपए चले जाने का मैसेज दिखाया। अन्य ग्राहक होने के कारण उन्होंने यह कह दिया कि ठीक है। इस पर दोनों युवक सामान लेकर चले गए।

बाद में चेक किया बैलेंस

दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि उनके जाने के बाद शाम को हिसाब का मिलान कर मैसेज चेक किया तो फोन पे पर उनको पैसे आने का मैसेज नहीं मिला। हिसाब में 16 हजार रुपए का फर्क आया तब उन्हें समझ आया कि दोनों युवा उनको चूना लगा गए।

सीसीटीवी में कैद दोनों संदिग्ध युवा

सीसीटीवी में कैद दोनों संदिग्ध युवा

सीसीटीवी में दिखे

इसके बाद उसने आसपास के दुकानदारों का सीसीटीवी फुटेज देखा। जिसमें दोनों युवा स्कूटी पर आते तथा जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।