Hindi English Punjabi

Mohali Zirakpur Jewellery shop gun point robbery update | जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप में पिस्तौल की नोक पर लूट: दो मिनट में वारदात को अंजाम, चेहरे कवर थे, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी – Mohali News

5

जीरकपुर में पिस्तौल की नोक पर लूट

पंजाब के जीरकपुर (मोहाली) स्थित शिव इनक्लेव में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट का मामला सामने आया है। आरोपी पिस्तौल दिखाकर अस्सी हजार की नकदी व चांदी की ज्वेलरी ले जाने में कामयाब रहे हैं। आरोपियों ने शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन

.

जीरकपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए।

जीरकपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए।

पुलिस की टीम और मौके पर पहुंचे लोग

पुलिस की टीम और मौके पर पहुंचे लोग

एक ने कैमरा तोड़ा, शेष सामान निकालने में लगे

सौरभ ने बताया कि दोपहर सवा तीन बजे दुकान के अंदर दो लड़के उनकी दुकान में दाखिल हुए, जबकि दो बाहर खड़े थे। सभी सरदार लुक में थे। इन्होंने चेहरे कवर किए हुए थे। उन्होंने अपनी रिवाल्वर निकाली, साथ ही कहा कि जो भी सामान उनके पास है, निकालो। आरोपियों में से एक के पास रिवाल्वर थी। एक ने कैमरा तोड़ा। उसके बाद वे अस्सी हजार रुपए सेल व चांदी की ज्वेलरी ले गए। सारी वारदात को करीब दो मिनट में अंजाम दिया। वहीं , ऐसा लगता है कि आरोपी पूरी रणनीति से आए थे। उन्हें इस बारे में जानकारी थी

फोन नीचे रखवाया, अलमारी नहीं खुली

आरोपियों ने दुकान में अंदर आते ही कहा कि फोन नीचे रख दो और जो भी सामान है, उसे निकाल दो। फिर कहा कि जल्दी करो, वरना गोली मार देंगे। उन्होंने अलमारी खोलने के लिए चाबियां उठाई थीं, लेकिन उनसे अलमारी नहीं खुली। परिवार वालों का कहना है कि सामान तो दोबारा बना लेंगे, लेकिन अगर बच्चे की जान चली जाती, तो सब कुछ खत्म हो जाता। परिवार ने कहा कि अब पुलिस से ही उम्मीद है कि यह मामला हल हो जाएगा।