मोहाली एनकाउंटर: लूटेरों से मुठभेड़, बदमाश गो*ली लगने से घायल

मोहाली एनकाउंटर: लूटेरों से मुठभेड़, बदमाश गो*ली लगने से घायल

25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: मोहाली में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, लूटेरों के गैंग का सरगना घायल होकर गिरफ्तार                    चंडीगढ़ से सटे मोहाली के खरड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान कई राउंड फा*यरिंग हुई और जवाबी कार्रवाई में बदमाश भूपिंदर सिंह (लुधियाना निवासी) पैर में गो*ली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल पहुंचाया।

भूपिंदर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने तीन साथियों के साथ गन प्वाइंट पर आई-20 कार लूटी थी। तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, जबकि गिरोह का सरगना भूपिंदर अब मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा।

पुलिस ने मौके से बाइक, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, जब उसे रोकने की कोशिश हुई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि, पुलिस टीम सुरक्षित रही।

सीएम भगवंत मान के निर्देशों के तहत पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और आएदिन मुठभेड़ों में बदमाश काबू हो रहे हैं।