moga-wheat-crop-fire-mahimewala-road-fireman-injured-two-acre-damage-update | मोगा में गेहूं की फसल में लगी आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब, फायरमैन झुलसा, दो एकड़ तक फैली – Moga News

मोगा के खेतों में लगी आग से उठता धुआं।

पंजाब के मोगा के महीमेवाला रोड पर गेहूं की पराली में लगी आग ने बड़ा नुकसान किया है। आग इतनी भयंकर थी कि पास के खेतों तक फैल गई। घटना में डेढ़ से दो एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड को कंट्रोल रूम से सूचना मिली। मौके पर पहुंचे फायरम

.

घायल अस्पताल में भर्ती

इस दौरान एक फायरमैन आग की चपेट में आ गया। उसे तुरंत मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी खराब हो गई। फायरमैन बेअंत सिंह ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, आग तेजी से फैल रही थी। उन्होंने बड़ी मुश्किल से घायल फायरमैन को बचाया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।