सीन ऑफ क्राइम की जगह पर पुलिस छानबीन करती हुई।
पंजाब के मोगा में पुलिस ने तीन खतरनाक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की टांग में गोली लगी। एसपी बाल कृष्ण सिंगला के अनुसार, गुप्त सूचना पर कोटकपूरा बाईपास स्थित साईं धाम के पीछे से तीनों बदमाशों को पकड़ा गया।
.
पूछताछ के दौरान जब पुलिस बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तब बदमाशों ने भागने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर गुरजंट सिंह की टांग में गोली लग गई। रोशन सिंह और आकाश नाम के दो अन्य बदमाशों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाशों के पास से सवा नौ लाख रुपए की ड्रग मनी, दो पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गुरजंट सिंह को इलाज के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों पर पहले से एनडीपीएस एक्ट और हत्या के मामले दर्ज हैं। गुरजंट सिंह अजनाला हत्याकांड में वांछित था और डोनी बल गैंग का शूटर बताया जाता है।