फिरोजपुर देहाती के 31 गांवों में लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे मॉडल खेल मैदान: विधायक दहिया

Model playgrounds will be built in 31 villages of Ferozepur Rural at a cost of about Rs 11 crore: MLA Dahiya

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, फिरोजपुर

फिरोजपुर, 30 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से फिरोजपुर देहाती विधानसभा क्षेत्र के 31 गांवों में लगभग 10 करोड़ 96 लाख 42 हजार रुपये (करीब 11 करोड़ रुपये) की लागत से मॉडल खेल मैदान बनाए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक रजनीश कुमार दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्यभर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों के निर्माण की घोषणा की थी, जिसके पहले चरण के अंतर्गत 3,083 खेल मैदानों का निर्माण कार्य पहले ही आरंभ हो चुका है।

उन्होंने बताया कि इन मॉडल खेल मैदानों के निर्माण से युवा खेलों की ओर आकर्षित होंगे और नशे जैसी बुराईयों से दूर रहेंगे। विधायक दहिया ने बताया कि जिन गांवों में ये स्टेडियम बनाए जाएंगे, उनमें चंद्रड़ (₹44.02 लाख), फरीदेवाला (₹24 लाख), लोहम (₹21.07 लाख), ख्वाजा खड़क (₹30.50 लाख), भाला फराइया मल्ल (₹31.02 लाख), भांगर (₹45.63 लाख), हराज (₹46.54 लाख), जवाहर सिंह वाला (₹18.31 लाख), कादा बोड़ा (₹45.02 लाख), लल्हे (₹41.03 लाख), मलवाल कदीम (₹40.70 लाख), माणा सिंह वाला (₹29.16 लाख), फिड्डे (₹43.14 लाख), रुकना बेगू (₹47.16 लाख), शेरखां (₹48.51 लाख), सुलहाणी (₹31.36 लाख), सुर सिंह वाला (₹23.39 लाख), ठेठर कलां (₹32.45 लाख), तूत (₹35.67 लाख), उगोके (₹44.47 लाख), वाड़ा जवाहर सिंह वाला (₹23.15 लाख), मल्ला रहीमे के (₹30.48 लाख), चक्क दोना रहीमे के (₹27.31 लाख), कोठे किल्ली वाले (₹21.01 लाख), चक्क भंगे वाला (₹37.88 लाख), लखमीर के हिठाड़ (₹17.08 लाख), बेटू कदीम (₹55.07 लाख), बूटा वाला (₹46.10 लाख), धीरा पत्तरा (₹51.89 लाख), झोक हरीहर (₹42.21 लाख) और मोहरे वाला (₹19.68 लाख) शामिल हैं।

विधायक दहिया ने युवाओं से अपील की कि वे खेलों की ओर ध्यान दें और नशे के खिलाफ एकजुट होकर मान सरकार का साथ दें। उन्होंने यह भी कहा कि फिरोजपुर देहाती क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।