30 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित न्यूट्रिमेड हेल्थ केयर कंपनी के द्वारा तैयार किए गए छह माह तक के बच्चों के लिए इंफेंट मिल्क पाउडर का एक सैंपल फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की जांच में ‘अनसेफ’ पाया गया है। इस रिपोर्ट के बाद, विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और उस बैच के उत्पादों को तुरंत बाजार से हटाने का आदेश दिया है।
फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ. पृथ्वी सिंह ने बताया कि दिवाली से पहले कुल 67 खाद्य उत्पादों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें मिठाई, मावा, दूध, दही, बेसन, चटनी और इंफेंट मिल्क पाउडर शामिल थे। अब तक 18 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिनमें से तीन सैंपल, जिसमें मावा, बेसन और न्यूट्रिमेड हेल्थ केयर का शिशु मिल्क पाउडर शामिल है, जांच में फेल पाए गए हैं।
इस रिपोर्ट के सामने आते ही प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और बच्चों के अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस आयु वर्ग के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, और दूषित पाउडर उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।













