Medical Assessment Camp ; Disabled Elderly Will Be Examined | Amritsar | अमृतसर में दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए 2 दिन मेडिकल कैंप: 27-28 अप्रैल को फ्री व्हीलचेयर-कैलीपर्स मिलेंगे; आधार कार्ड-यूआईडी सर्टिफिकेट लाना होगा – Amritsar News

अमृतसर में श्री भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के हित में विशेष चिकित्सा मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

.

ये शिविर 21 अप्रैल 2025 को करमपुरा ई-ब्लॉक रंजीत एवेन्यू स्थित सरकारी संसाधन केंद्र में तथा 22 अप्रैल 2025 को राजकीय उच्च विद्यालय मेहरबानपुरा में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

डीसी अमृतसर साक्षी साहनी ने बताया कि इन शिविरों में पात्र लाभार्थियों की पहचान के बाद उन्हें 27 व 28 अप्रैल 2025 को श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलीपर्स एवं व्हीलचेयर आदि निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

पहचान पत्र साथ लाना होगा जरूरी

डिप्टी कमिश्नर ने कैंप में भाग लेने वाले दिव्यांगों और बुजुर्गों से अपील की है कि वे कैंप में आते समय अपने साथ आधार कार्ड की प्रति और यूडीआईडी सर्टिफिकेट अवश्य लाएं ताकि उनका सही तरीके से मूल्यांकन किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए संयोजक धर्मवीर सिंह गिल से मोबाइल नंबर 98888-87666 पर संपर्क किया जा सकता है।