Mansa’s spa center and hookah bar police Raid | मानसा के स्पा सेंटर और हुक्का बार में रेड: जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु, एसपी बोले-नशा करने पर होगी कार्रवाई – Mansa News

मानसा के एक स्पा सेंटर की जांच करने जाती पुलिस

पंजाब के मानसा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिलेभर में स्पा सेंटर और हुक्का बार की जांच की।

.

एसपी हेड क्वार्टर जसकीरत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत की गई है। पुलिस टीम ने सभी स्पा सेंटर और हुक्का बार की गहन जांच की। इस दौरान यह देखा गया कि कहीं नशे का सेवन या सप्लाई तो नहीं हो रही है।

मानसा में हुक्का बार में जांच के लिए जाते पुलिस अफसर

एसपी ने कहा कि अभी तक किसी भी केंद्र से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। हालांकि, जिले में यह जांच अभियान जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति नशे का सेवन करते या सप्लाई करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।