![]()
ओलावृष्टि के बाद गेहूं की फसल जमीन में बिछ गई।
मानसा के सरदूलगढ़ क्षेत्र में ओलावृष्टि ने किसानों की तैयार गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्र के बीरेवाला, झेरियावाली, बाजेवाला भंम्मे कला, टांडिया समेत 15 गांवों में फसल बर्बाद हो गई है।
.
किसान केसर सिंह, करनैल सिंह, बघेल सिंह और कुलदीप सिंह ने बताया कि कटाई के लिए तैयार फसल ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई। सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने पंजाब सरकार से तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है।
कांग्रेस के सरदूलगढ़ इंचार्ज विक्रम सिंह मोफर ने भी किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है। विधायक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ने तहसीलदार और पटवारी को गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों को नुकसान का मुआवजा जल्द देगी।












