Hindi English Punjabi

लुधियाना सुनियार की दुकान से चोरी, आधा किलो सोना चुराया, पुलिस ने छापेमारी शुरू की

6

लुधियाना के सराफा बाजार में सुनियार की दुकान से सोना चोरी करता नौसरबाज।

10/04/2025 Fact Recorder

पंजाब के लुधियाना में सराफा बाजार में एक सुनियार की दुकान पर शातिर नौसरबाज ने लाखों रुपए के गहने चुरा लिए है। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। दुकानदार ने जब गहनों के बक्से खुले देखे तो तुरंत थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस नौस सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात जानकारी मुताबिक दुकान के मालिक नसीम को जब पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने सीसीटीवी चैक किए तो चोर की हरकत कैमरे में सामने आ गई। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी आबीर के खिलाफ मामला दर्ज करना शुरू कर दिया है। देर रात तक पुलिस पर्चा दर्ज करने में लगी रही। लेकिन इस घटना के बाद से सराफा बाजार में कारोबारियों में भी डर का माहौल है।

काम सीखने के बहाने दुकान पर लगा नौकरी नौसरबाज जानकारी देते हुए नसीम ने बताया कि वो मूलरूप से कलकत्ता का रहने वाला है। यहां वो सोने को ढालकर गहने बनाने का काम करता है। उसके पास कई वर्कर काम करते हैं। उन्हें कुछ दिन पहले उसके दोस्त साहिब का फोन आया था। उसने कहा था कि उसके पास एक कारीगर है, उसे काम पर रखवाना है। वो उसे भेज देगा। इसके बाद नसीम अपने कामों में उलझ गया। रविवार को एक शख्स उनकी दुकान पर काम के लिए आया। नसीम को लगा कि शायद ये वो ही है जिसे उसके दोस्त ने भेजा है। उसने उक्त शख्स का नाम पूछा तो उसने आबीर बताया। नसीम ने पूछा कि उसे साहिब ने भेजा है? तो नौसरबाज ने कहा हां। इसके बाद नसीम ने उसे दुकान पर काम के लिए रख लिया। लेकिन उसने कहा कि उसे काम आता नहीं है वो पहले सीख लेगा। नसीम राजी हो गया।

दराज का ताला तोड़ चुराया सोना इस दौरान नसीम अपने बच्चे की स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए व्यस्त हो गया। सुबह जब सभी कारीगर उठे तो देखा कि उनके काम करने वाली जगह पर एक दराज का ताला टूटा हुआ था और बाकियों को खोला हुआ था। उसमें रखा करीब आधा किलो सोना, जोकि लोगों का था और गहने बनाने के लिए आया था वो गायब था। वर्करों ने नसीम को इसके बारे में बताया और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

चोर ने दो दिन की रेकी,फिर की वारदात नसीम ने बताया कि आरोपी चोर ने दो दिन सभी वर्करों और उसपर नजर रख कर रेकी की। उसने चैक किया कि वह कब सोते हैं, कब जागते हैं और तालों की चाबियां कहां रखते हैं। उसने देखा था कि एक ही दराज पर ताला होता है, जबकि बाकियों की चाबियां उनकी पेटी के नीचे पड़ी होती हैं। जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो उसमें आरोपित सुबह सुबह छत पर कारीगरों की पेटियों के कमरे में आता है, जहां सोना रखा होता है। वो पहले एक पेटी के दराज का ताला तोड़ता है और उसमें से सोना निकालकर वहां रखे लिफाफे में डाल लेता है।

इसके बाद धीरे-धीरे बाकियों की चाबियां दराज से निकालकर ताला खोलकर सोना निकाल कर ले जाता है। थाना डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ दलजीत सिंह ने मीडिया से कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है और मामला दर्ज किया जा रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।