Ludhiana, Rural Police, Anti Drug Operation | Galib Kalan | लुधियाना में 8 नशा तस्कर गिरफ्तार: तीन DSP समेत 157 पुलिसकर्मियों ने की घर-घर तलाशी, हेरोइन और ड्रग मनी बरामद – Jagraon News

ऑपरेशन के दौरान घरों की तलाशी लेती हुई पुलिस की टीम।

लुधियाना देहात पुलिस ने रविवार को गांव गालिब कलां में बड़ा कासो ऑपरेशन चलाया। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में चले इस अभियान में तीन डीएसपी समेत 157 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने सबसे पहले गांव का नक्शा तैयार किया और सभी प्रवेश मार्गों को सील क

.

ऑपरेशन के दौरान नशा तस्करी के आरोपियों के घरों पर विशेष नजर रखी गई। टीमों ने संदिग्ध घरों की गहन तलाशी ली, जिसमें बेड से लेकर बाथरूम तक की जांच की गई। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 133 लोगों और 319 वाहनों की जांच की। 41 चालान काटे गए।

छह मामले दर्ज, 8 आरोपी गिरफ्तार

वहीं छह मामले दर्ज कर 8 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 33 ग्राम हेरोइन, 80 नशीली गोलियां और 4 हजार 600 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। एसएसपी डॉ. गुप्ता ने नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले को, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, जेल भेजा जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।