Ludhiana-khanna-woman-suspicious-death-case-family-alleges-murder-by-in-laws-update | खन्ना में 2 बच्चों की मां की मौत: परिजनों का ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, शव के पास जाने से रोका – Khanna News

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। 31 वर्षीय प्रीति की मौत 16 अप्रैल को हुई। उसके दो बच्चे 9 साल का बेटा और 4 साल

.

10 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार मृतका के भाई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रीति की शादी करीब 10 साल पहले हीरा सिंह से हुई थी। 16 अप्रैल को ससुर भूपिंदर सिंह ने फोन कर प्रीति की मौत की सूचना दी। परिवार जब खन्ना पहुंचा, तो मौत को प्राकृतिक बताया गया। अंतिम संस्कार के समय परिवार को शव के पास जाने से रोका गया। विवाद होने पर ससुराल पक्ष मौके से फरार हो गया।

डीएसपी कार्यालय पहुंचे परिजन रोष जताते हुए।

डीएसपी कार्यालय पहुंचे परिजन रोष जताते हुए।

डीएसपी कार्यालय पहुंचे परिजन

बाद में भूपिंदर सिंह ने बताया कि प्रीति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल के तीन सदस्यों ने प्रीति की हत्या की है। न्याय की मांग को लेकर मायके पक्ष बैनर लेकर डीएसपी दफ्तर पहुंचा। डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने परिवार को दो हफ्ते का समय मांगा है।