Ludhiana, Jagraon, Wheat Crop Fire, Amargarh Kaler | Electric Wire | जगराओं में बिजली की तार टूटने से खेत में आग: 5 एकड़ गेहूं की फसल और 7 एकड़ तूड़ी जली, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – Jagraon News

आग बुझाते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी।

लुधियाना में जगराओं के गांव अमरगढ़ कलेर में 5 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। तेज हवा के चलते बिजली की तार टूटने से हादसा हुआ। तार से निकली चिंगारी ने खेतों में आग लगा दी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

.

जानकारी के अनुसार किसान मंदीप सिंह ने किराए पर खेत लेकर बुआई की थी। 5 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। इसके अलावा वीरू सिंह की 2 एकड़ और बूटा सिंह की 5 एकड़ तूड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई।

तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

गुरुद्वारा साहिब से आग की सूचना का ऐलान किया गया। आसपास के गांवों से लोग ट्रैक्टर और पानी लेकर मौके पर पहुंचे। जगराओं और मुल्लापुर से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलाई गईं। ग्रामीणों और फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

समय रहते खाली कराया आसपास का इलाका

स्थानीय लोगों की सूझबूझ से समय रहते आग वाले खेत के आसपास का इलाका खाली करा लिया गया। अगर ऐसा न किया जाता तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था। किसान मंदीप सिंह अपनी फसल को जलता देख फूट-फूट कर रोता रहा।