Ludhiana-jagraon-police-arrests-three-with-intoxicant-pills-drug-trafficking-case-update | जगराओं में नशा तस्करी में 2 दोस्तों समेत 3 काबू: 60 नशीली गोलियां बरामद, पुलिस को देख भागने की कोशिश – Jagraon News

लुधियाना जिले के जगराओं में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान दो दोस्तों को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला माई जीना के मनप्रीत सिंह उर्फ नोहणा और सतनाम स

.

दोनों पुलिस को देख भागे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये गोलियां उन्होंने अगवाड़ ख्वाजा बाजू के रहने वाले विजय से खरीदी थी। पुलिस ने विजय को भी मामले में नामजद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज सुखविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस टीम शुगर मिल कॉलोनी के पास गश्त कर रही थी। कोठे अठ चक्क के पास दो संदिग्ध युवक दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे।

गोलियों को महंगे दामों पर बेचना था

पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और तलाशी में 60 नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपियों का मकसद इन गोलियों को महंगे दामों पर बेचना था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि सतनाम सिंह पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर था। पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।