Hindi English Punjabi

Ludhiana, Jagraon, Plot Registry Dispute, Armed Men | Threaten Owner | जगराओं में रजिस्ट्री में दर्ज रास्ते पर विवाद: मार्केट रेट से ज्यादा कीमत पर खरीदा था प्लॉट, हथियारबंद बदमाशों ने दी धमकी – Jagraon News

6

लुधियाना में एक प्लॉट की रजिस्ट्री में दर्ज 40 फुट रास्ते को लेकर विवाद बढ़ गया है। 8-10 हथियारबंद बदमाशों ने प्लॉट पर चल रहे काम को रुकवा दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मार्किट रेट से अधिक कीमत पर प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री के अनुसार प्लॉट

.

जानकारी के अनुसार प्रन्नव चढ्ढा ने सभिया अग्रवाल से मार्किट रेट से अधिक कीमत पर प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री के अनुसार प्लॉट के साथ 40 फुट का रास्ता था। जब प्रन्नव ने प्लॉट पर काम शुरू किया तो उन्हें वादा किया गया रास्ता नहीं मिला। इस मुद्दे को लेकर जब उन्होंने आरोपियों से बात की तो पहले टालमटोल की गई और फिर पल्ला झाड़ लिया गया।

8-10 हथियारबंद बदमाशों के साथ पहुंचे आरोपी

मामला यहीं नहीं रुका। जब प्रन्नव मजदूरों के साथ प्लॉट पर काम करवा रहे थे, तब सभिया के पिता नवनीत अग्रवाल 8-10 हथियारबंद बदमाशों के साथ वहां पहुंच गए। आरोपियों ने जेसीबी चला रहे ड्राइवरों को जान से मारने की धमकी दी और मजदूरों को भगा दिया। इतना ही नहीं, वे एक लेजर सर्वे मशीन और 10 सीमेंट के पिलर भी चोरी करके ले गए।

जांच में जुटी पुलिस

थाना दाखा के एएसआई हरजीत सिंह के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गहन जांच की। जांच के बाद पिता-बेटे नवनीत और सभिया अग्रवाल समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 305(A), 329(3), 318(4), 351(3), 296, 62, 190, 191(2), 61 बीएनएस के तहत थाना दाखा में मामला दर्ज कर लिया गया है।