Lionel Messi to Miss World Cup Qualifying Matches Against Uruguay and Brazil Due to Injury | मेसी अर्जेंटीना की वर्ल्ड कप क्वालिफायर टीम से बाहर: 21 मार्च को उरुग्वे और 25 मार्च को ब्राजील के खिलाफ मुकाबला

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi To Miss World Cup Qualifying Matches Against Uruguay And Brazil Due To Injury

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
मेसी मेजर लीग सॉकर (MLS) में चोटिल हो गए हैं। - Dainik Bhaskar

मेसी मेजर लीग सॉकर (MLS) में चोटिल हो गए हैं।

अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी उरुग्वे और ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसका ऐलान सोमवार को टीम के कोच लियोनेल स्कैलोनी ने किया।

अर्जेंटीना को ऊरुग्वे के खिलाफ उसके घर में शुक्रवार (21 मार्च) को मैच खेलना है और ब्राजील के खिलाफ 25 मार्च को मेजबानी करनी है।

चोट की वजह से टीम से बाहर हैं मेसी मेसी चोट की वजह से वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि,अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने मेसी के बाहर होने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया।

वहीं अर्जेंटीना मीडिया ने बताया कि रविवार को मेजर लीग सॉकर (MLS) में अटलांटा यूनाइटेड पर इंटर मियामी की 2-1 की जीत के दौरान स्टार फॉरवर्ड को बाईं जांघ में दर्द हुआ था। मेसी ने 90 मिनट का पूरा खेल खेला और अपनी वापसी पर पहला गोल दागा। इससे पहले उन्होंने तीन लगातार मैचों में लोड प्रबंधन के कारण भाग नहीं लिया था।

अर्जेंटीना टीम की मेडिकल टीम रखी हुई है नजर मेजर लीग सॉकर के दौरान मेसी की फिटनेस पर पर नजर रखने वाले इंटर मियामी के मैनेजर जावियर मास्केरानो ने कहा कि हमने कोशिश की कि मेसी पर ओवरलोडिंग हटा दी जाए, ताकि उनकी समस्या ज्यादा न बढ़े। हमने इसे सबसे अच्छे तरीके से संभालने की कोशिश की। हम इसे नियंत्रित करने में सफल रहे और यह चोट में नहीं बदली।

मास्केरानो ने यह भी बताया कि इंटर मियामी ने अर्जेंटीना के मेडिकल कर्मचारियों के साथ मेसी की स्थिति को लेकर लगातार सलाह ली जा रही है।

पॉइंट टेबल में अर्जेंटीना टॉप पर

पॉइंट टेबल में अर्जेंटीना 25 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि ऊरुग्वे दूसरे स्थान पर है और ब्राजील पांचवें स्थान पर है।

मेसी के अलावा कुछ और खिलाड़ी चोट की वजह से टीम में नहीं हैं अर्जेंटीना के क्वालिफिकेशन को सुनिश्चित करने वाले दो मैचों में मेसी के अलावा पाउलो डायबाला, गोंजालो मोंटिएल और जियोवानी लो सेल्सो को भी बाहर कर दिया गया है।

_________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL के बारे में सबकुछ कोलकाता-बेंगलुरु के बीच IPL का ओपनिंग मैच:12 बार होंगे डबल हेडर: फाइनल ईडन गार्डंस में होगा, प्लेऑफ 20 मई से होगा

22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत हो रही है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा। ओपनिंग सेरेमनी भी कोलकाता में ही होगी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…