14/April/2025 Fact Recorder
पाकिस्तान डॉन भट्टी के साथ लॉरेंस का वीडियो कॉल पर बात करता हुआ।
मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या करने और पंजाब में आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान के जरिए शामिल होने के आरोपों में घिरे लॉरेंस के गुर्गे जीशान अख्तर से गैंग ने पल्ला झाड़ लिया है।
इसे लेकर लॉरेंस गैंग के नाम से एक कथित पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि जीशान अख्तर और पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्टी के साथ उनकी गैंग का कोई लिंक नहीं है। दोनों किसी के जरिए लिंक में थे, इसलिए बात होती थी। दोनों हमारे देश के खिलाफ गतिविधियां कर रहे हैं, दोनों को हम मारेंगे। ये पोस्ट फेसबुक पर जय श्री राम नाम के एक अकाउंट से शेयर की गई। उक्त पोस्ट सच्ची है या फिर गलत, इस पर दैनिक भास्कर कोई पुष्टि नहीं करता।
अब पढ़ें शेयर की गई पोस्ट में क्या कहा गया
शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया- ॐ, जय श्री राम। राम राम सभी भाईयों को, जो ये जिशान अख्तर है, इसको ना तो हम जानते हैं और हमारे किसी भाई को जानता था। उससे (जीशान) कभी बात हुई होगी या फिर वह हमारे किसी भाई के जरिए जानता होगा। इसी चीज का ये (जीशान) फायदा उता के हमारा नाम इस्तेमाल कर रहा और लोगो को कॉल करके पेसे मांग रहा है।
ये जो जिशान अख्तर और शहजाद भट्टी, दोनों मिलकर देश विरोधी गतिविदी कर रहे हैं, इन डोनो को हम मारेंगे। सारे भाईयों को सतर्क कर रहे हैं कि कोई भी हमारा भाई इनसे बात न करे। अगर कोई बात हो तो एक बार कॉल करके कन्फर्म कर लिया करो, कौन है और कौन नहीं। जो ये देश विरोधी गतिविधियां करते हैं, ऐसे लोगों से हमारा कोई वासता नहीं है। हम कभी भी देश के विरुद्ध कोई भी गतिविधि नहीं करेंगे। शहजाद भट्टी जो ये हमारी वीडियो साथ लगाकर वीडियो डालता है, कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा भी कई खबरें चलाई गईं। मगर हमारा इससे कोई लेना देना नहीं।
साथ ही ये अंशू राणा उर्फ भानू राना है, जो इनके साथ मिला हुआ है। इससे भी हमारा कोई लेना देना नहीं है। जो हाल इनका होगा, वही हाल इसका भी होगा। आखिरी में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा, जतिंदर गोगी, काला राणा और हाशिम बाबा का नाम लिखा हुआ था।

13 केसों में वांटेड है जीशान, जेल में लॉरेंस गैंग से जुड़ा था
जीशान जालंधर में नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है। वह पत्थर लगाने का काम करता था। वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है। 7 जून 2024 में जीशान जेल से बाहर आया था। जेल में ही उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग के प्रमुख गैंगस्टर और शूटर विक्रम बराड़ से हुई थी। उसके जरिए वह लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा था।
गैंगस्टर लॉरेंस से मिली हिदायत के बाद जीशान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। जीशान पिता के हुए अपमान का बदला लेने के लिए क्रिमिनल बना। यह बात उसने पंजाब पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कबूली थी।
विक्रम बराड़ के कहने पर पहली हत्या की
जीशान ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर सौरभ महाकाल के साथ तरनतारन में पहली हत्या की थी। सौरभ महाकाल वही व्यक्ति है, जो सलमान खान के घर धमकी भरा पत्र फेंकने और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार मुहैया करने से लेकर उन्हें रहने के लिए जगह मुहैया करवाने में शामिल था। मुंबई पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने किया था खुलासा
पाकिस्तान के डॉन फारूख खोखर गैंग के प्रमुख मेंबर शहजाद भट्टी ने मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वीडियो जारी कर अहम खुलासा किया था। वीडियो में भट्टी ने लॉरेंस को अपना भाई बताया था। इसके साथ लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवाने की बात भी कही थी।
साथ ही जिक्र किया था कि हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा था कि अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान से दोस्ती को लेकर देखी जा रही थी।

भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल
करीब 8 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता नजर आया। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता।
यह वीडियो जब वायरल हुआ था तब लॉरेंस साबरमती जेल में था। हालांकि, इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि उन्हें इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन लगता नहीं कि यह वीडियो हमारी जेल का है।
विदेश से चलता है भट्टी का नेटवर्क शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई सहित अन्य देशों में है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है।
फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे पाकिस्तान हो या फिर दुबई।