Hindi English Punjabi

पानीपत में बंद मकान में लाखों की चोरी: खेत से घर लौटा युवक, देखा- कैश और आभूषण थे गायब; अलमारी के कपड़े बिखेरेl

7

16/April/2025 Fact Recorder

हरियाणा के पानीपत में गांव बराना में एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशान बना लिया। चोरों ने मकान से लाखों की चोरी कर ली। मकान मालिक खेतों में गया हुआ था। जब वह खेतों से वापस लौटा, तो देखा कि एक तोले सोने की चेन व 60 हजार रुपए कैश गायब था। चोरों ने अलमl

पीड़ित को रेकी के बाद चोरी करने का शक सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बंसी ने बताया कि वह गांव बराना का रहने वाला है। 15 अप्रैल की दोपहर 12 बजे वह खेत से घर आया था। जब वह अपने कमरे के भीतर गया, तो देखा कि अलमारी और कमरों का ताला टूटा हुआ था। अलमारी के सारे कपड़े बाहर कमरे में बिखरे हुए थे। जब उसने अपनी अलमारी चले की तो अलमारी से 1 तोले की सोने की चेन, 60 हजार रुपए कैश व मोबाइल फोन गायब मिले। बंसी ने अपने तौर पर चोरों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन नहीं पता लगा। बंसी को शक है कि चोर कोई नजदीकी ही हो सकता है। क्योंकि वह कुछ समय पहले ही घर को ताला लगाकर खेतों में गया था। शक है कि कोई न कोई उसके घर की रेकी कर रहा था। इसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। क्योंकि वह अक्सर एक ही समय के दौरान खेत आ-जा रहा है। आस-पास सीसीटीवी न होने के चलते चोरों का भी पता नहीं लग पाया।