Hindi English Punjabi

कुरुक्षेत्र में बुजुर्ग को चाकू दिखाकर मोबाइल छीना: बदमाशों ने मारपीट भी की; मॉर्निंग वॉक करते हुए हमला किया; फुटेज देख रही पुलिस l

5

17/April/2025 Fact Recorder

घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस।

कुरुक्षेत्र में 100 फुटा रोड पर 2 बदमाशों ने चाकू दिखाकर एक बुजुर्ग से मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की। घटना 13 अप्रैल की है, मगर बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत अगले दिन यानी 16 अप्रैल को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुl

सेक्टर-8 के रहने वाले 85 साल के रामकिशन के मुताबिक, वे सुबह करीब 4:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। 100 फुटा रोड पर सर्किट हाउस चौक के पास अचानक 2 युवक आए और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। उन्होंने उसे जमीन पर गिरा दिया और चाकू दिखाकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सेक्टर-7 चौकी पुलिस कर रही मामले की जांच।

CCTV फुटेज देख रही पुलिस

मारपीट से बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। इस कारण वे तुरंत शिकायत नहीं दे सके। 16 अप्रैल को उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उधर, पुलिस चौकी सेक्टर-7 के इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।