Kurukshetra Kidnapping Teenager Girl | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र में 15 साल की लड़की की किडनैपिंग: भाई संग चरा रही थी मवेशी; बोलेरो में आए थे किडनैपर; बॉर्डर से गाड़ी बरामद – Kurukshetra News

शंभु बॉर्डर के पास से वारदात में इस्तेमाल बोलेरो बरामद।

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में नाबालिग लड़की की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। आरोपी बीच सड़क से किशोरी को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर अंबाला की तरफ फरार हो गए। यह घटना 14 अप्रैल को गांव कल्याणा के नजदीक घटित हुई। यहां किशोरी अपने छोटे भाई के साथ मवेशी चर

.

किशोरी के भाई के मुताबिक, वे अमृतसर से कुछ समय पहले ही शाहाबाद आकर रहने लगे हैं। उसकी 15 साल की बहन और छोटा भाई मवेशी चरा रहे थे। तभी शाहाबाद की तरफ से आई पंजाब नंबर की बोलेरो गाड़ी में सवार अलु, हसन, जुमेद, बागु, सवण व दो तीन युवक अचानक उतरे और उसकी बहन को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अम्बाला की ओर फरार हो गए।

पुलिस ने वीटी कराई

उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना शाहबाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस घटनास्थल पर आई और घटना की जानकारी जुटाकर शहर में वीटी करवा दी। पुलिस की टीम ने अंबाला शंभु बॉर्डर के पास बनूड़ रोड से पंचर की दुकान से वारदात में इस्तेमाल बोलेरो बरामद कर ली, जिसका टायर पंचर था।

गाड़ी बरामद की

किशोरी के भाई ने गाड़ी की पहचान कर ली, जिस पर पुलिस ने पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। हालांकि अब तक किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने अलु, हसन, जुमेद, बागु, सवण के खिलाफ BNS की धारा 137 और 96 के तहत FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।