हिमाचल प्रदेश में कुल्लू की राजनीति का 1400 वर्षों तक केंद्र रहे ऐतिहासिक नग्गर कैसल को लेकर अहम फैसला लिया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने नग्गर पर्यटन विकास सोसाइटी की मांग पर कैसल को 30 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रखने का निर्णय किया है।
.
नग्गर पर्यटन विकास सोसाइटी के अध्यक्ष संत कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल की वादियों में स्थित नग्गर कैसल एक अनूठा स्थल है। प्रदेश के मुख्य सचिव के नग्गर दौरे के दौरान कमेटी के सदस्यों ने पर्यटन सीजन तक कैसल को खुला रखने की मांग की थी। सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है।

नग्गर कैसल की प्राचीन इमारत

नग्गर कैसल स्थित एक भवन
ऑनलाइन बुकिंग शुरू
डीटीडीओ सुनैना शर्मा के अनुसार, नग्गर कैसल की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। कैसल के दो साल तक बंद रहने की अधिसूचना के बाद यहां पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है। 30 जून के बाद एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से दी गई 12 करोड़ रुपए की राशि से कैसल का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
अंग्रेजों के शासन के बाद से ही यह कैसल देसी-विदेशी शोधकर्ताओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। जीर्णोद्धार के बाद यह ऐतिहासिक धरोहर और भी बेहतर रूप में पर्यटकों का स्वागत करेगी।
