Kedarnath Helicopter Crash: 7 की मौ*त, हेली सेवा पर 2 दिन की रोक

15 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ, जिसमें 23 महीने की बच्ची समेत सात लोगों की मौ*त हो गई। आर्यन एविएशन का यह हेलिकॉप्टर सुबह 5:30 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी जाते समय गौरीकुंड के नजदीक जंगल में क्रैश हो गया। मृ*तकों में महाराष्ट्र के जयसवाल परिवार के तीन सदस्य (राजकुमार, श्रद्धा और उनकी 23 महीने की बेटी काशी), बीकेटीसी कर्मचारी विक्रम सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के विनोद नेगी व उनकी पोती तुष्टि सिंह और पायलट कैप्टन राजीव शामिल हैं।

हादसे के बाद राज्य सरकार ने 48 घंटे के लिए चारधाम हेली सेवा निलंबित कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर हेली संचालन के लिए नई सुरक्षा एसओपी बनाने के निर्देश दिए। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) घटना की जांच करेगा।

यह इस साल उत्तराखंड में हेलीकॉप्टरों का तीसरा बड़ा हादसा है। 8 मई को उत्तरकाशी और 7 जून को रुद्रप्रयाग में भी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिसमें क्रमशः 6 और 1 व्यक्ति घायल हुए थे। विशेषज्ञों ने हिमालयी क्षेत्र में मौसम की अनिश्चितता और तकनीकी जांच में ढिलाई को प्रमुख कारण बताया है।