Hindi English Punjabi

Kapurthala Woman Died After Seeing Beaten Husband News Update | कपूरथला में पति की पिटाई देख महिला की मौत: मेडिकल स्टोर पर लोन विवाद में हुई मारपीट, महिला बेहोश होकर थी गिरी – Kapurthala News

1

मृतका गुरप्रीत कौर का फाइल फोटो।

कपूरथला में पति की पिटाई देख महिला की मौत हो गई। श्री गोइंदवाल साहिब रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर लोन विवाद को लेकर हुई मारपीट हुई, जिसे देख 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गुरप्रीत कौर के रूप में हुई है। वह अपने पति संतोख सिंह के साथ दव

.

इसी दौरान गांव डोगरांवाल के एक किसान और उसके बेटे ने संतोख सिंह को घसीटकर बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। पति की पिटाई देख गुरप्रीत घबराकर बेहोश हो गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लोन को लेकर हुआ झगड़ा मामले की जड़ में एक छोटा हाथी और लोन का विवाद है। संतोख सिंह ने बताया कि वह बिहार से 20 साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब आया था। गुरप्रीत से शादी के बाद वह डोगरांवाल में रहने लगा। उनके ससुर रामू माहतो ने उन्हें छोटा हाथी देने का वादा किया था। इसके लिए गांव के एक किसान की मदद से बैंक लोन लिया गया।

संतोख ने 18 किस्त चुका दी हैं, लेकिन किसान न तो रसीद दे रहा है और न ही छोटा हाथी के कागजात। उल्टा वह और पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पिता-बेटा मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए।

थाना सिटी एसएचओ बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि महिला की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है। मृतका के पति व परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।